बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 जून। ट्रांसपोर्टरों ने मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। मांगें पूरी होने तक श्रीसीमेंट में परिवहन अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है।
ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अनुसार गत वर्ष विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन 45 दिवसीय आंदोलन को समाप्त करने के लिए मंत्री के समक्ष हुए समझौते पर यह तय किया गया था कि अन्य सभी राज्यों के समस्त परिवहनकर्ताओं सहित श्रीनिधि ट्रांसपोर्ट को भी बंद किया जाएगा। किंतु आपसी समझौते पर यह तय किया गया था कि केवल श्रीनिधि ट्रांसपोर्ट की 20 से 25 गाडिय़ां स्थानीय रेलवे साइडिंग पर चलेगी, लेकिन श्रीसीमेंट संयंत्र प्रबंधन द्वारा उपरोक्त समझौते का उल्लंघन करते हुए न केवल गाडिय़ों की संख्या बढ़ाकर 200 के ऊपर कर दिया गया है अपितु औरंगाबाद बिहार जैसे राज्यों पर भी परिवहन शुरू कर अन्य राज्यों के ट्रांसपोर्टरों को बढ़ावा दिया जा रहा है, और स्थानीय छत्तीसगढ़ के परिवहनकर्ताओं की घोर उपेक्षा की जा रही है।
22 जून को श्रीसीमेंट प्रबंधन को अंतिम पत्र लिखकर यह आगाह किया गया था की यदि तीन दिवस में कोई संतोषजनक सुधार नहीं लाया जाता है तो हमारे द्वारा क्लिंकर एवं सीमेंट, फ्लाई एस, हथबंद रेलवे साइडिंग सडक़ मार्ग के समस्त परिवहन कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिया जावेगा जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे लेकिन फिर भी संयंत्र प्रबंधन के द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया।
जिसके बाद 27 जून की मध्य रात्रि 12 बजे से सी सी टी ए, आर बी के पी एस, दुर्ग परिवहन संघ, सी जी बल्कर संघ, एवं बलौदाबजार ट्रक मालिक संघ के सायुकत तत्वाधान में अनिश्चितकालीन के लिए मांग पूर्ण होने तक आंदोलन की घोषणा कर दी गई है। जिसका समर्थन करते हुए सभी अधिकृत परिवहनकर्ताओं सहित बलोदा बाजार ट्रक मोटर मालिकों ने स्वस्फूर्त काम बंद कर दिया है।


