बलौदा बाजार

29 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
28-Jun-2023 8:01 PM
29 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 28 जून। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंमगा ब्लॉक ग्राम पंचायत चौरेंगा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना महिला बाल विकास के तत्वावधान में 29 जोड़ों की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना महिला बाल विकास कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें शामिल हुए सतीश अग्रवाल ने नवविवाहित वर वधु को नवदांपत्य जीवन में प्रवेश के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

आयोजन समिति को इस विशाल आयोजन हेतु बधाई व साधुवाद दिया गया, साथ ही अपने उध्बोधन में कहा यह सामूहिक आदर्श विवाह सभी समाज के लिए उदाहरणीय है, साथ ही उन्होंने कहा भूपेश सरकार के नए बजट में लिए गए जन हितैषी फैसलों के बारे में जानकारी दिया गया, साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना महिला बाल विकास से सभी नवविवाहित वर-वधू को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

सतीश अग्रवाल ने सभी बेटियों को कहा कि आपके दो घर हो गए दूसरे घर में जाते ही आप ससुर के रूप में बाबू जी सास के रूप में माता जी बहन के रूप में ननंद भाई के रूप में देवर पाएंगे व मिल के ख़ुशी से परिवार को चलाना हैं व सभी बेटों को भी कहा कि जिस तरह बेटियों को ससुराल के परिवार को अपने मां-बाप भाई बहन के रूप में प्यार देने के लिए कहा उसी तरह आप लोग भी ससुराल को अपना परिवार की तरह इज्जत मान-सम्मान और प्यार दे, यह हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति है।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रमेश घृतलहरें, महिला बाल विकास के ब्लॉक अधिकारी शंभरकर पाटले, सुपरवाइजर जय श्री वर्मा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष हिम्मत लाल शर्मा, भुवन सिंह ठाकुर रामकुमार, व सभी महिला बाल विकास के कर्मचारी अधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाजिकजन व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट