बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 जून। सतनाम धाम स्वच्छता अभियान टीम के निर्माता किरन कुमार बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर सतनामी समाज के धरोहर परम् पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी कि तपोभूमि, कर्मभूमि एवं जन्मभूमि गिरौदपुरी धाम में सतनाम धाम स्वच्छता अभियान टीम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके शुरुआत गिरौदपुरी धाम से किया गया।
मौसम खराब रहने के बाद भी भारी बारिश के बीच स्वच्छता अभियान जारी रहा, जिसमें स्वच्छता टीम के साथ समाजिक संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी, युवा, महिला, राष्ट्रीय सेवा योजना चैतमा के छात्र-छात्राएं, मस्तूरी जयरामनगर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं विधायक मुंगेली पुन्नू लाल मोहले भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित डॉ. राजाराम बनर्जी प्रदेशाध्यक्ष सतनामी समाज, इंजी. आनंद प्रकाश मिरी संरक्षक सतनामी समाज व सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति कोटमीसोनार, पी के दिव्य प्रदेश सचिव सतनामी समाज, वीरेंद्र कुमार बंजारे अध्यक्ष सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति कोटमीसोनार एवं जिला संयोजक जांजगीर-चांपा सतनामी समाज, दिलविजय राय जिलाध्यक्ष जांजगीर-चांपा अधिकारी व कर्मचारी प्रकोष्ठ सतनामी समाज, साहिल राय एवं सतनामी समाज के समाजजन भारी संख्या में स्वच्छता अभियान में भाग लिये। जिसकी जानकारी सूरज भारती प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी सतनामी समाज छत्तीसगढ़ -आईएसओ ने दिया।


