बलौदा बाजार

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं -सुशील शर्मा
28-Jun-2023 4:13 PM
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं -सुशील शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 28 जून। भाटापारा-मंडी अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने पालक संघ अध्यक्ष सोनू शर्मा के निवेदन पर गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहुँचकर पालकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया, समस्या के निदान होने पर पालकों ने सुशील शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कोई भी संस्था हो तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी। शिक्षा का अधिकार सभी को है बच्चे पढ़-लिख कर नये छत्तीसगढ़ की संरचना में शामिल होकर अपना भविष्य उज्जवल करेंगे। हमारी सरकार में शिक्षा को आगे बढ़ाने प्राइवेट इंग्लिस स्कूल की जगह राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश खोल कर आज सभी को बिना भेद भाव के प्रवेश दिया जा रहा है।  इस स्कूल में शिक्षा छात्रों को निशुक्ल दिया जाता है।

गुरुकुल स्कूल प्रबंधन द्वारा 10वीं के उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को प्रवेश नही दिया जा रहा था, प्राचार्य द्वारा कम प्रतिशत वाले छात्र और छात्राओं को जबरन ट्रांसफर साटिफिकेट लेने मजबूर किया जा रहा था,जिस पर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भास्कर के पत्रकार सत्यनारायण पटेल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पाल,एबीओ यदु,सहित पालक सुरेश भोजवानी, मनीष दावे, तरुण थडवानी आदि ने प्रशंसा की।


अन्य पोस्ट