बलौदा बाजार
होने वाली कार्रवाई की लग जाती है जानकारी- खनिज इंस्पेक्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जून। जिला में महानदी रेत घाट में रेत उत्खनन का समय 15 जून को खत्म हो जाने के बाद भी पलारी ब्लाक के बम्हनी और दतरेंगी घाट पर बेधडक़ 24 घंटे रेत खनन जारी है। अवैध रेत उत्खनन को लेकर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति जरूर की जा रही है
जिले में करीब 20 से अधिक स्वीकृत रेत घाट हैं, जिसमें 1 दर्जन से अधिक घाट इस साल संचालित थे,जो शासन के नियमों के तहत 15 जून के बाद से रेत घाट संचालित नहीं हो रहा है। मगर पलारी ब्लॉक के रेत घाट बम्हनी एकमात्र ऐसा घाट है जो 24 घंटे बारिश में भी संचालित हो रहा है।
बम्हनी रेत घाट पर बेधडक़ खनन से शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। जबकि शासन के नियमों के अनुसार 15 जून के बाद रेत खनन और परिवहन नदी से नहीं हो सकता। बावजूद इसके महानदी में बारिश होने के बाद भी रेत खनन हो रहा है।
वहीं इस संबंध में खनिज इंस्पेक्टर भूपेंद्र भगत का कहना है कि जैसे ही कार्रवाई के लिए निकलते हैं और आजू बाजू के घाट पर कार्रवाई करते हैं, तब तक बम्हनी घाट वाले को खबर लग जाती है। और जब घाट जाओ तो सब बंद मिलता है। इस बार प्लानिंग करके कार्रवाई के लिए जाएंगे।


