बलौदा बाजार

बरदा में विहिप बजरंगदल का गठन
14-Jun-2023 6:43 PM
बरदा में  विहिप बजरंगदल का गठन

बलौदाबाजार, 14 जून। जिला बलौदाबाजार भाटापारा के लवन खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरदा के सनातनी झड़े विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल से। जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में लवन खंड संयोजक विजय साहू एवं सरखोर खंड संयोजक विनय फेंकर ने ग्राम बरदा के ग्रामीणों को संगठन में सम्मिलित किया एवं संगठन के कार्यों की जानकारी दी गांव के परशुराम वर्मा को विहिप ग्राम अध्यक्ष, शंकर वर्मा को मंत्री, ओमप्रकाश वर्मा को बजरंगदल संयोजक एवं गेंदराम वर्मा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया।

सभी युवाओं ने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार, गांव की सुरक्षा साफ सफाई, समाज को नशामुक्त करने एवं हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरोने का संकल्प लिया।

बैठक गांव के श्री रामजानकी मंदिर में संपन्न हुई सभी सनातनी बंधुओं ने श्री हनुमान चालीसा एवं राम जी की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया। 


अन्य पोस्ट