बलौदा बाजार

एनएसयूआई ने शुरू किया छात्र जोड़ो संवाद
07-Jun-2023 7:17 PM
एनएसयूआई ने शुरू किया छात्र जोड़ो संवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 7 जून। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक यदु ने बताया कि बैठक की शुरुआत भाटापारा विधानसभा के ब्लॉक ग्राम तुरमा में मां छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके बाद संगठन की गतिविधियों चर्चा, छात्र जोड़ो संवाद का विमोचन किया गया।

15 जुलाई तक चलेगा अभियान

एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने जुड़ेंगे हाथ, एनएसयूआई के साथ नारा लगाते हुये छात्र जोड़ो सम्वाद के पोस्टर का विमोचन किया ,छात्र जोड़ो संवाद के बारे में जिलाध्यक्ष विवेक यदु ने बताया कि एनएसयूआई छात्र जोड़ो सम्वाद के माध्यम से बूथ बूथ में जा कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओ व आम जन से मुलाकात कर भुपेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं, केंद्र के मोदी सरकार के नाकामियों, एनएसयूआई की कार्यशैली पर बूथ स्तर में बैठक लेकर चर्चा करेगी साथ में एनएसयूआई के बूथ कमेटी का भी गठन किया जाएगा। ब्लॉक स्तर, विधानसभा स्तर व जिला स्तर पर सभा किया जाएगा।

कार्य्रकम में प्रमुख रूप से एनएसयूआई जिला महासचिव राजा साहू नितेश रात्रे अल्ताफ खान गोपाल मनहरे, प्रदीप मिरी, कौशल, सुरेश, राजेश, गोलू, द्वारिका, प्रमा, अशोक आनद,  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट