बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 22 मई। भाजपा द्वारा चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 20 मई से हो गई है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र के कम से कम 10 गौठानो का दौरा करेंगे और जमीनी हाल जानकर वहां के ग्रामीणो से गौठान के गोठ करेंगे।
इसी अभियान के तहत आज भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा एवं कार्यकर्ता ग्राम गुर्रा एवं मिरगी के गौठान पहुंचे जहां न तो गौठान नजर आया और न गाय। विधायक शिवरतन शर्मा की उपस्थिति में ग्रामीणो ने भूपेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। विधायक शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि भूपेश बघेल ने गौठान के 1300 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का दुरुपयोग कर इसमे भारी घोटाला किया है। गौठान के नाम पर सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है । प्रतिमाह गौठानों के रख रखाव के लिए प्रदेश से भेजे जाने वाले दस हजार रू कहा खर्च हो रहा है उसका कोई हिसाब नही है । विधायक शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गौधन योजना को लेकर देश के लिए मॉडल बनाने के नाम पर ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन उसकी जमीनी हकीकत कुछ और ब्यां कर रही हैं। जिसे भाजपा का हर कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर गौठान निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा हैं।
शिवरतन शर्मा ने गांव वालों से कहा गौठान में कोई गाय नहीं है, वहां न चारा है न पानी है। गौमाता के नाम पर राज्य सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। इस गौठान योजना के लिए सरकार के पास कोई बजट नहीं है। पंचायत के मूलभूत सुविधा के 14वां- 15ृवां वित्त आयोग, खनिज न्यास व रोजगार गारंटी के मद के राशि से गौठान का निर्माण किया गया है, जो गुणवत्ताविहीन है।केवल गौठान के नाम पर भ्रष्टाचार इस सरकार के द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री राकेश तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजयूमो सुनील यदु, जिला मंत्री महाबल बघेल, डब्लू ठाकुर, पवन वर्मा,सतीश सोनी,परस देवांगन, राजा कामनानी, नंदकिशोर अग्रवाल, अजित निषाद, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।