बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मई। बलौदा बाजार में एडीबी से सहायता प्राप्त वाली सडक़ खराब हो गई है. ये सडक़ प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बनाई गई है। इस सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है।
बलौदा बाजार ग्राम मुंडा में एडीबी से सहायता प्राप्त प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत 5 करोड़ 70 लाख की लागत से लवन से सिरियाडीह तक बनी 13.15 किमी की लम्बी सडक़ तीन साल में ही टूटने लगी। सडक़ जगह-जगह से उखडऩे लगी है। सिरियाडीह सडक़ की तीन किलोमीटर के अंतराल में ही एक जगह पर रोड का डामर पूरी तरह से गायब हो गया है, गहरे गढ्ढे निर्मित हो गए है। लोग इस गहरे गढ्ढे में गिरकर चोटिल भी हो रहे है। सडक़ का निर्माण पूरा होने के बाद इसकी अवधि पांच साल बतायी गई थी। इस रोड पर विभाग द्वारा बकायदा बोर्ड भी लगाया गया है। इस बोर्ड पर साफतौर पर बताया कि इस रोड का निर्माण 26 जून 2020 में बनाया गया है जिसकी गारंटी अवधि पांच वर्ष तक की बताई गई है। पांच साल तो दूर अभी महज दो साल ही पूरे हुए है और सडक़ की यह दुर्दशा होने लगी। लोगों के बीच आम धारणा यह है कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत बनी सडक़ लम्बी अवधि तक चलती है, क्योंकि इसमें गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाता है। सडक़ का निर्माण मानक के अनुरूप होता है लेकिन आज 13.15 किमी लंबी इस सडक़ की हालत देख लोगों का यह यकीन डगमगाने लगा है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बनने वाली सडक़ की यह दशा है तो अन्य कोटे से बनने वाली सडक़ की क्या स्थिति होगी। सिरियाडीह मार्ग में इस समय जानलेवा गहरे गढ्ढे निर्मित हो गए है, राह चलते राहगीर इस गहरे गढ्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे है।
ज्ञात हो कि इस रोड से करीब 12-15 गांव जुड़े है। साथ ही इस रोड से होकर अन्य जिला जांजगीर-चापा, बिलासपुर आते जाते है। रोड की स्थिति ऐसी की 50 के स्पीड में चलने पर दोपहिया गाड़ी लहराने लगती है। जिसकी वजह से राहगीर गिरकर दुर्घटना का शिकार भी रहे रहे है। ठेकेदार के द्वारा लगाये हुए बोर्ड में पांच वर्ष गारंटी समय तक मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृति राशि तो दर्शायी गई है, लेकिन मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है। तीन साल में यह रोड उखडऩे लगी है, कुछ जगहों पर खतरनाक गढ्ढे निर्मित हो गए है। स्थानीय राहगीरों ने इस रोड का मरम्मत कार्य जल्द ही किये जाने की मांग किये है।