बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मई। जिला मुख्यालय होने के बावजूद नगर में समस्याओं की लंबी से फेहरिस्त है जिनका समाधान करने प्रति जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित आला अधिकारियों की रूचि नहीं होने से वर्षों से नगर वासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर को जिला मुख्यालय के अनुरूप विकसित करने करोड़ों रुपए विकास कार्यों पर खर्च करने तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत कराए गए निर्माण कार्य के लाभ से नगरवासियों व हितग्राही वर्षों बाद भी वंचित हैं।
नगर में गौरव पथ को नगर पालिका कार्यालय होते हुए हाई स्कूल कलेक्ट्रेट मार्ग तथा शासकीय महाविद्यालय को जोडऩे वाली जर्जर सडक़ के निर्माण के लिए नगरी निकाय मंत्री की घोषणा व राशि आवंटित की गई थी, जिससे पूर्व में किसी अन्य प्रयोजन में खर्च कर दिए जाने पर मंत्री द्वारा अधिकारी को फटकार लगाने के बाद पुन: राशि आवंटित कर उक्त सडक़ के शीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिए इस बारे में नगर पालिका द्वारा सितंबर 2022 में कार्य आदेश जारी कर ठेकेदार को 30 सितंबर 2022 तक बीटी सडक़ निर्माण का कार्य पूर्ण पूर्ण करना था। लेकिन राजनीतिक कारणों से सडक़ निर्माण के कार्यों में लगातार अवरोध की जानकारी देते हुए सूत्रों द्वारा बताया गया कि पूर्व में कलेक्टर द्वारा शिकायत मिलने पर गंभीरता से लेते हुए स्वयं निरीक्षण सीएमओ को कई कड़े निर्देश दिए जाने पर किसी तरह सडक़ की खुदाई का कार्य प्रारंभ हुआ और मुरूम की लेयर बिछाई गई। लेकिन कलेक्टर के स्थानांतरण होने के साथ सडक़ निर्माण का कार्य अज्ञात कारणों से पुन: बंद हो गया है। जबकि नगरपालिका कार्यालय उक्त सडक़ पर स्थित है तथा बिछाई गई मुरूम के कारण वाहनों के आने-जाने पर उडऩे वाली धूल से लोग परेशान हैं।
पूर्व में नगर पालिका को बाजार नीलामी कर नगर के भीतर स्थित थोक सब्जी मंडी से प्रतिवर्ष लाखों रुपए राजस्व प्राप्त होते थे। लेकिन जिला मुख्यालय बनने के पश्चात थोक सब्जी व फल मंडी को प्रशासन द्वारा नवीन कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित करने की पहल शुरू की खरीद की गई। किंतु व्यवसायियों और मंडी समिति के मध्य खींच तानी शुरू होने के कारण व्यापारियों द्वारा रायपुर बाईपास मार्ग पर निजी जमीन किराए पर लेकर थोक मंडी संचालित करना शुरू कर दिया गया। जिससे नगर पालिका की राजस्व आय प्राप्त होने के अलावा थोक मंडी संचालित करने वालों के लिए आय का जरिया बन जाने की जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई।
इसी तरह नगर पालिका द्वारा मटन मार्केट के लिए निर्धारित नियम शर्ते के अनुरूप बाजार से कुछ दूरी पर चार दीवारी के भीतर 30 से अधिक दुकान बने पर लाखों रुपए खर्च कर दिया गया है। लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण होने के 3 वर्ष बाद मटन मार्केट वहां स्थानांतरित करने के बजाय पालिका नाकाम रही है। इस कारण निर्माण कार्य खंडहर के रूप में तब्दील होने लगे हैं।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी यमन देवांगन ने कहा कि रुका कार्य जल्द शुरू होगा संबंधित कार्य के ठेकेदार को इस संबंध में नोटिस दी गई है आगामी 23 दिवस के भीतर रुका हुआ निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।