बलौदा बाजार

भाजयुमो ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
20-May-2023 3:08 PM
भाजयुमो ने राज्यपाल  के नाम ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लवन, 20 मई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा ने प्रदेश संगठन तथा भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के निर्देश पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु के नेतृत्व में सीजी पीएससी द्वारा भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए राज्यपाल के नाम पर नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितता सामने आ रही है जो बड़ा गंभीर विषय है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न खड़ा कर रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। युवाओं के हितों में युवाओं के साथ हो रहे इस अत्याचार के खिलाफ पीएससी में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा सडक़ की लड़ाई लडऩे के लिए तत्पर है। 

इस दौरान जिला मीडिया प्रमुख भाजपा रितेश श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य द्वय अविनाश शर्मा, लोकेश यदु, कोषाध्यक्ष अनुपम बाजपेयी, जिला मंत्री रवि वर्मा, भाजयुमो नेता राहुल सोनी, महामंत्री दीपक साहू, लक्की कन्नौजे, कामेश वर्मा, सुनील टोंडरे, केशव वर्मा, सूरज सहित भाजयुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट