बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 मई। धारदार चाकू लेकर मारपीट करने वाले फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मारपीट एवं आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी धारदार चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने मारपीट, आम्र्स एक्ट के फरार आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 294,323,506, 341,427,34 भादवि, 25,27 आम्र्स एक्ट के आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी नितेश श्रीवास पिता मदनलाल श्रीवास उम्र 39 वर्ष निवासी मुंशी स्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा दिनांक 09.05.2023 को रायपुर से अपने कार से वापस भाटापारा आ रहा था कि श्यामा श्याम होटल नाका नंबर 01 भाटापारा के पास राहूल यादव उर्फ जैकर ,पार्षद यादव एवं प्रेम पटेल कार को रोककर गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी के पीछे कांच को चाकू से तोडफ़ोड़ किया एवं चाकू से हमला किया है तथा हाथ मुक्का से मारपीट किया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण के 3 आरोपीयों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के शेष 3 आरोपी 1. राहुल यादव उर्फ जयकर, 2. अभिषेक यदू 3. लाला साहू उर्फ टिकेश्वर घटना से गिरफ्तारी से बचने की डर से लगातार फरार था जिसकी पता तलाश किया जा रहा था। मंगलवार को जे.एम.एफ.सी. न्यायालय में फरार आरोपी द्वारा आत्मसमपर्ण करने पर विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड में लिया गया जहां न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात उप जेल बलौदाबाजर दाखिल किया गया है।