बलौदा बाजार

सीएचसी कसडोल में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर जागरूकता अभियान
18-May-2023 10:28 PM
सीएचसी कसडोल में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लवन, 18 मई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर अस्पताल स्टॉफ ने जागरूकता अभियान चलाए।                        

 विश्व रक्तचाप दिवस पर अस्पताल के बीएमओ डॉ. अंजान सिंह चौहान के नेतृत्व में अस्पताल के कर्मचारियों ने जागरूकता अभियान चलाया एवं कर्मचारियों ने अस्पताल में आने वाले लोगों की निशुल्क रक्तचाप  जांच कर कर दैनिक जीवन में खानपान को लेकर आवश्यक सुझाव प्रदान गए।

रक्तचाप से शरीर को क्या-क्या परेशान उठानी पड़ती है, उस पर बीएमओ डॉ. चौहान ने बताया कि उच्च रक्तचाप से सबसे ज्यादा  हार्ट, किडनी, आंखों को बुरा असर पडऩे के साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर खतरनाक असर होता है। खानपान संतुलित एवं पौष्टिक आहार के साथ साथ ज्यादा नमक के प्रयोग नहीं करने की सलाह भी दी।

डॉ. चौहान ने आगे चर्चा करते हुए यह भी कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच अवश्य कराते रहना चाहिए, इससे शरीर में स्वास्थ्य समस्याओं का त्वरित पता चलता है साथ ही इलाज में भी तेजी आने पर बीमारी पर नियंत्रण लगाए जा सकते हैं। उक्त अवसर पर अस्पताल कर्मचारियों में गोपाल साहू, बजरंग वर्मा, सहित अस्पताल के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट