बलौदा बाजार

जिपं सीईओ ने की कृषि विभाग के कामकाज की समीक्षा
18-May-2023 10:26 PM
जिपं सीईओ ने की कृषि विभाग के कामकाज की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 मई। आज जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने कृषि विभाग की कामकाज की समीक्षा की गयी है। उक्त बैठक में कृषि विभाग अंतर्गत समसामयिकी कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड में जाकर वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने एवं सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने दो टूक कहा कि कृषि अधिकारी फील्ड में नही जाने की शिकायत हमेशा मिलती है। इसको सभी गम्भीरता से लेते हुए सभी फील्ड में जाएं। उक्त बैठक में जिले में गोधन न्याय योजना अंतर्गत संचालित कार्यों का विस्तृत समीक्षा की गई, समीक्षा में जिन क्षेत्रों में कम गोबर खरीदी की गई है वहां गोबर ज्यादा क्रय करने तथा जहां पर कन्वर्जन रेसियो कम है।उसको बढ़ाने के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग के मैदानी अमलो को गोठान का सतत् भ्रमण कर वहां संचालित कार्यों की निगरानी करने तथा निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

 बैठक में उप संचालक कृषि जे टोप्पो तथा सहायक संचालक नारद भारद्वाज एवं विकासखंड स्तर के सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट