बलौदा बाजार

सतीश ने सीएम का जताया आभार
18-May-2023 10:23 PM
सतीश ने सीएम का जताया आभार

भाटापारा, 17 मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में 128 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने तथा उनके द्वारा की मांग को पूरी करने पर सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन सतीश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सतीश अग्रवाल ने बताया की ग्रामीण अंचल और उनके क्षेत्र की मांग के फलस्वरूप उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाटापारा में मिनी स्टेडियम ग्राम करहीबाजार में आत्मानंद स्कूल आधुनिक कृषि उपज मंडी का निर्माण ग्राम बिटकुली में जिला सहकारी बैंक मां मावली सिंगारपुर को पर्यटन स्थल, निपनिया में थाना खोलने का घोषणा, अकलतरा से कोसमंदा जाने वाले को सडक़ निर्माण, बलौदा बाजार भाटापारा रोड का चौड़ीकरण एवं अनेक मार्गों सीसी रोड नवीन हाई स्कूल की घोषणा की। हेतु दिए गए मांग पत्र पर उक्त मांगो की घोषणा ग्राम पंचायत कडाऱ के मुख्य मंच से मुख्यमंत्री द्वारा पूरा किए जाने की घोषणा पर सतीश अग्रवाल जी सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन ने मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


अन्य पोस्ट