बलौदा बाजार

जगदीश को छत्तीसगढ़ी छन्द रतन सम्मान
18-May-2023 10:21 PM
जगदीश को छत्तीसगढ़ी छन्द रतन सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 17 मई। छन्द के स्थापना दिवस समारोह -2023 पुस्तक विमोचन, छत्तीसगढ़ी छन्द रतन सम्मान अउ राज्य स्तरीय छन्दमय कवि सम्मेलन का आयोजन जिला - बेमेतरा (छत्तीसगढ़)  के समाधान कॉलेज में किया गया जहाँ अंचल के ख्यातिलब्ध शिक्षक साहित्यकार जगदीश हीरा साहू को छन्द लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ी छन्द किताब छन्द संदेश छत्तीसगढ़ी छन्द रतन सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि मोहित राम वर्मा, विशेष अतिथि-ताराचंद माहेश्वरी, डॉ. सुधीर शर्मा, सत्यप्रकाश सिंह , अध्यक्ष- डॉ. अवधेश पटेल, समाधान कॉलेज के संचालक- श्री तिवारी एवं संस्थापक - छन्द के छ- अरुण कुमार निगम  की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस राज्य स्तरीय आयोजन में छन्द के छ परिवार के लगभग 20 जिलों कर छन्द साधक अउ साधिका उपस्थित रहे। साहित्यकार जगदीश हीरा साहू ने  छत्तीसगढ़ी छन्द रतन सम्मान से सम्मानित होने पर आयोजन टीम का आभार प्रदर्शन किया।

इससे पहले छत्तीसगढ़ी सम्पूर्ण रामायण हेतु इन्हें नवोदित छंदकार सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। जगदीश हीरा साहू ने बताया कि यह समस्त छन्द लेखन आदरणीय गुरुदेव अरुण कुमार निगम के आशीर्वाद से संभव हो रहा है।

जगदीश हीरा साहू की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयाँ प्रेषित की है। इनमें सर्व जिला मुख्य आयुक्त स्काउट अजय राव जी, जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल, के आर कश्यप, वंदना तिवारी, नीरज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा, नरेश केशरवानी, शंकर लाल साहू, पूनम सिंह साहू, पीताम्बर दास मानिकपुरी बी.आर. श्रेय, कृपासिंधु बघमार, मुंशीराम साहू, मनोहर साहू, रामलाल साहू, राजेश साहू, महेंद्र जांगड़े, हेमन्त साहू, सुरेंद्र पैकरा, खम्भन पैकरा, चंद्रशेखर पटेल, चंद्रशेखर साहू, स्मिता चंदेल, मंजू डहरिया, गायत्री देवांगन विद्यालय परिवार सहित, बलदेव भारती, नरेंद्र वर्मा, अजय अमृतांशु, कन्हैया साहू अमित, मनीराम साहू मितान, हेमन्त मानिकपुरी, इंद्राणी साहू, चन्द्रकिरण शर्मा, वंदना गोपाल शर्मा, संदीप परगनिहा, मोहन निषाद, संतोष फरिकार आदि साहित्यकारों ने शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट