बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 मई। आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले, अवैध शराब बिक्री करने वाले एवं आम्र्स एक्ट के 1-1 आरोपी कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
15 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि शक्ति वार्ड रिषभ राठौर के घर के पास भाटापारा में एक व्यक्ति लोहे का धारदार हथियार हाथ में लेकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा है। पुलिस को अपना नाम सुधीर चौहान (29) के कब्जे से एक लोहे का धारदार कत्तानुमा हथियार जब्त किया व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कल्लु यादव ऊर्फ हिरालाल यादव के0के वार्ड (कल्याण सागर) भाटापारा शहर का अपने घर के सामने भारी मात्रा में बिक्री हेतु शराब लाकर रखा है कि सूचना पर केके वार्ड (कल्याण सागर) तालाब पास पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी कल्लु यादव ऊर्फ हिरालाल यादव (50) के कब्जे से 33 पौव्वा देशी मसाला शराब कुल 5.940 बल्क लीटर कीमती 3630 रूपयें को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
इसी प्रकार 16 मई को मुखबिर से सूचना मिली किसदर वार्ड भाटापारा का इमरान खान अपने घर के पास सदर वार्ड भाटापारा में गुजराज टाइटंस और हैदराबाद के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगवाकर सटटा खेल एवं खेला रहा हैं कि सूचना मिलने पर मुखबीर की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के सदर वार्ड आरोपी के पास घेराबंदी कर रेड कर आरोपी इमरान खान (34) मोबाईल से आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलाते पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से क्रिकेट सट्टा, एण्ड्राईड मोबाईल, क्रिकेट सट्टा का सट्टा पट्टी, एक नग डाट पेन एवं नगदी रकम 2400 रूपये को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 4 क जुआ एक्ट एवं 7 छत्तीसगढ़ द्यूत अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने पर जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया अरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।