बलौदा बाजार

हमालों की पारिश्रमिक समस्या का मंडी अध्यक्ष ने किया निराकरण
15-May-2023 10:28 PM
हमालों की पारिश्रमिक समस्या का मंडी अध्यक्ष ने किया निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 15 मई। हमालों की पारिश्रमिक समस्या का मंडी अध्यक्ष ने निराकरण किया।

ज्ञात हो कि कृषि उपज मण्डी प्रांगण भाटापारा में कार्यरत मिल कांटा हम्माल मजदूर के द्वारा अपने पारिश्रमिक निर्धारण के संबंध में 13 मई को अचानक कार्य बंद करने से  मण्डी प्रांगण में विपणन कार्य हेतु आये क्रेता कृषको व मण्डी कृत्यकारियों को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुये मण्डी अध्यक्ष सुशीलशर्मा ने पोहा मिलर्स एवं राईस मिलर्स संघ के पदाधिकारियों को इस आशय की सम्पूर्ण जानकारी लेते हुये तत्काल पहल करने का निवेदन किया गया।

कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जावे ताकि दूर क्षेत्रों से आये हुये कृषको को अनावश्यक रूप से परेशानी न हो । इस परिप्रेक्ष्य में रविवार को मण्डी कार्यालय के सभा कक्ष में आवश्यक बैठक पोहामिलर्स व राईसमिलर्स के पदाधिकारियों सहित मिल कांटा हम्माल के सभी सदस्यों को बुलाया गया ,जिसमें दोनो पक्षो को पारिश्रमिक के संबंध में विचार विमर्श व आपसी सहमति के साथ अगले ढाई वर्षो के लिये पारिश्रमिक दरों का निर्धारण किया गया जिसमें यह दर 15 मई से 7 जनवरी 2026 तक के लिये प्रति कट्टा 2.10  अर्थात दो रूपया दस पैसा की दर से निर्धारण किया गया।

इस तत्काल पहल व निराकरण के लिये सभी लोगो के व्दारा मण्डी अध्यक्ष सुशील शर्मा का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह मण्डी के इतिहास में पहली बार है जो समस्या का तत्काल निवारण हो गया  । इस आवश्यक बैठक में मण्डी अध्यक्ष सुशीलशर्मा ,मण्डी सचिव शत्रुहन लाल वर्मा , मंडी निरीक्षक निशा सिंह , सहायक प्रांगण प्रभारी सत्यानारायण यादव , उपनिरीक्षक श्याम लाल साहू, आपरेटर मुरलीमनोहर यादव , सहित पोहा मिलर्स अध्यक्ष रंजीत दवानी, नरेन्द्रपुंशी, मनमोहन अग्रवाल, अजय मंधान सहित मिल मुंशी में पुनीत मानिकपुरी , राजेन्द्र हेवार ,अशोकतिवारी, मनहरण त्रिवेदी,सूरज निर्मलकर,मोहन साहू  कांटा हम्माल की ओर से फेकू रजक,सुभाषसाहू, भोलानाथ साहू, कृष्णकुमार  इन्द्रकुमार भटनागर सहित बडी संख्या में कांटा हम्माल के सदस्य गण उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट