बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 15 मई। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने भाटापारा को जिला बनाने के विधायक शिवरतन शर्मा के बयान को राजनीतिक स्टंट बताया। श्री माहेश्वरी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि भाटापारा को जिला बनाने की मांग का हम भी समर्थन करते है, लेकिन हमारे करनी और कथनी में अंतर नहीं है। 2011 में जब भाटापारा को बलौदा बाजार के साथ जिले में शामिल किया गया तब तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ शिवरतन शर्मा मंच पर थे। उस समय उन्होंने भाटापारा को अलग जिला बनाने की मांग नहीं की। इतना ही नहीं जब राम सत्ता में धरना हुआ तो शिवरतन शर्मा जी का व्यवहार सभी ने देखा।
श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि जब बलौदा बाजार के साथ भाटापारा को जिले में संयुक्त रूप से शामिल किया गया तब शिवरतन शर्मा जी चूप क्यों थे। बलौदा बाजार – भाटापारा जिले की भौगोलिक स्थिति बिगाडऩे का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। श्री माहेश्वरी ने कहा कि यह तो वही बात हुई कि सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसमें बहत्तर छेद। भाजपा विधायक शर्मा के बयान पर श्री माहेश्वरी ने कहा कि भाटापारा के भविष्य को जब तय किया गया तब शिवरतन शर्मा जी ने कोई आंदोलन नहीं किया। संयुक्त जिला बनने से भाटापारा में कोई कार्यालय नहीं आया, इसका कभी विरोध नहीं किया। जबकि वे जिला बनने के बाद 5 साल तक डॉ. रमन सिंह की सरकार में विधायक थे, लेकिन उन्होंने कभी अशासकीय संकल्प नहीं लाया, लेकिन दिखावे के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में वे अशासकीय संकल्प लाए। श्री शर्मा भाटापारा जिला के समर्थक हैं या नहीं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र की जनता जानती है, उनके राम सत्ता धरना में किए गए व्यवहार को सभी ने देखा है।
श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक से मुंह से भेंट मुलाकात कार्यक्रम को शासन व प्रशासन के नियंत्रण में बताने की बात अच्छी नहीं लगती है। पूरा प्रदेश और राज्य की जनता डॉ. रमन सिंह के विकास यात्रा को देख चुकी है है, जहां किसी को बोलने तक की आजादी नहीं थी। अधिकारियों का बोल बाला हुआ करता था।
यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी हैं, जिन्होंने न सिर्फ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जनता से मिलकर उनकी समस्या जान रहे हैं, बल्कि मंच से ही तत्काल उन मांगों को पूरा भी कर रहे मुख्यमंत्री बघेल एक संवेदनशील मुखिया हैं वह भेंट मुलाकात में भाजपा के लोगों से मिलने की जगह जनता से मिलकर उनकी परेशानी को हल करेंगे। भाजपा की राजनीति रोटी को वे समझते हैं। उनके कार्यक्रम में बोलने की स्वतंत्रता होती है। इसलिए श्री शर्मा अफवाह न फैलाएं।
श्री माहेश्वरी ने कहा कि किसान धान का पैसा मिलने से खुश हैं। वह अपने मुख्यमंत्री का स्वागत करना चाहते हैं और उनसे मिलना जानते हैं। भाजपा के विधायक जनता को गुमराह करने के अलावा आज तक विकास का कोई काम नहीं किए। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर भाटापारा को जिला बनाने का वादा किया है तो उसे बाकी वादों की तरह ही पूरा जरुर करेंगे।