बलौदा बाजार

सीएम ने किया 128 करोड़ 54 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
15-May-2023 3:56 PM
सीएम ने किया 128 करोड़ 54 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार-भाटापारा, 15 मई।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेभाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 128 करोड़ 54 लाख रूपए से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया  ज़रूरतमंद दिव्यांगों को ट्राइसिकल व हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं में सामग्री व ऋण राशि का चेक सौंपा।

बलौदाबाजार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार को प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम कड़ार पहुँचे। उन्होंने भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के 128 करोड़ 54 लाख 34 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें कुल 56 करोड़ 18 लाख़ 97 हजार रूपए के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 72 करोड़ 35 लाख 37 हजार रूपए के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। ज़रूरतमंद चार दिव्यांगों को ट्राइसिकल व एक को व्हीलचेयर प्रदाय की। वहीं मोगरी योजना में छह मछुआरो को अइसबॉक्स और मछली जाल दिए। इसकछत्तीसगढ़ बेरोजग़ारी भत्ता योजना के तहत 8 शिक्षित बेरोजग़ार युवाओं को स्वीकृत पत्र सौपे। वही जि़ले के कक्षा 10 वीं व 12 वीं मेधावीं 6 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में जय लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह को दो लाख रुपये ऋण राशि का चेक समूह की अध्यक्ष प्रभादेवी वर्मा को दिया । इसके साथ ही एनिमिक पीडि़त महिलाहितग्राहियों को सुपोषण किट दी।


अन्य पोस्ट