बलौदा बाजार

भाटापारा, 13 मई। कमलाकांत शुक्ला महाविद्यालय द्वारा 12वीं छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए संचालित नि:शुल्क समर क्लास (कंप्यूटर कोर्स एवम सौंदर्य प्रशिक्षण) के छात्र-छात्राओं को यशोदा उद्योग, प्रशांत उद्योग, गोपाल इंडस्ट्रीज में औद्योगिक भ्रमण कराया गया।
यशोदा उद्योग के संचालक सत्यनारायण जोशी ने औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य मशीनों से संबंधित जानकारियों के साथ-साथ ऑटोमेटिक मशीनों के कार्य सिद्धांत के तरीके तथा उनके लाभों से अवगत कराया, जिससे भविष्य में छात्र-छात्राएं बेहतर ढंग से उन मशीनों को संचालित कर सके।
औद्योगिक भ्रमण से छात्र के अंदर विभिन्न कंपनियों को देखने एवं उनमें जॉब के अवसर पाने का भी मौका मिलता है तथा छात्रों के बौद्धिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान के साथ-साथ नई तकनीक की जानकारी भी मिलती है। उद्योग के संचालकों ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे उन्हें कैरियर मार्गदर्शन के बारे में भी बताया।