बलौदा बाजार

आरबीआई ने कराई क्विज स्पर्धा, विजेता के नगद पुरस्कार
13-May-2023 2:34 PM
आरबीआई ने कराई क्विज स्पर्धा, विजेता के नगद पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 मई। छात्रों को बैंकिंग गतिविधियों के प्रति जागरूकता करने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ऑल इंडिया क्विज प्रतियोगिता जिला स्तरीय आयोजन स्थानीय स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में संपन्न हुआ। उक्त मौके पर सभी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाए देकर क्विज प्रतियोगिता प्रारंभ की गई अंत में विजेता टीम सेजस स्कूल सिमगा के छात्रों को रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री सोनी के द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित की गई। जिसमें प्रथम विजेता टीम सिमगा को 10 हजार रुपये, द्वितीय विजेता टीम कसडोल के छात्रों को 7 हजार 5 सौ रुपये एवं तृतीय विजेता टीम भाटापारा के छात्रों को 5 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया।  उक्त कार्यक्रम में रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक सत्य प्रकाश सोनी जिला अग्रणी बैंक अधिकारी प्रवीण अवस्थी,भारतीय स्टेट बैंक से नीरज कुमार एवं सेजस की प्राचार्या ऋतु शुक्ला एवं स्टाफ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी जोशी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू शिक्षाविद् सेवानिवृत्त प्राध्यापक एम एस पाध्ये एवं एफएलसी एम एल डहरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऐश्वर्य शर्मा एवं खुशबू चंद्राकर ने किया।


अन्य पोस्ट