बलौदा बाजार

भाटापारा, 11 मई। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसवाडीह में साहू समाज द्वारा भक्त शिरोमणि माता कर्मा की जयंती कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप अतिथि सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन सतीश अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि माता कर्मा साहू समाज सहित सभी समाज के लिए प्रेरणा दायी है, मां कर्मा भक्त शिरोमणि सेवा, त्याग और भक्ति समर्पण की देवी है।
सतीश अग्रवाल ने आगे कहा कि परम आराध्य साध्वी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी देश विदेश में सर्व साहू समाज की आराध्य देवी की गौरव गाथा जन जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। आराध्य मां कर्माबाई के जीवन से आत्मबल निर्भीकता, साहस, पुरुषार्थ, समानता और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है, वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं।
उन्होंने संसार के हर दुख- सुख को स्वीकार और डट कर उसका मुकाबला किया, साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा को पूरे देश और छत्तीसगढ़ के साहू समाज बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन करता है। मुसवाडीह में इसी तरह का आयोजन किया गया। यहां समाज बहुत ही मेहनत कस एवं ईमानदार समाज है, समाज के युवा हो या महिलाएं सभी मेहनत कर आगे बढऩे पर भरोसा रखते हैं।
र्यक्रम में पूर्व विधायक चैतराम साहू, जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु, समेलाल साहू, अश्वनी साहू, प्रेमलाल साहू, सीताराम साहू, तुलाराम साहू, ईश्वर साहू, केवल साहू, केशव साहू, मोहित साहू, केदार मिश्रा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।