बलौदा बाजार

ओवरलोडिंग परिवहन किसी भी परिस्थिति में नहीं करेंगे
11-May-2023 2:10 PM
ओवरलोडिंग परिवहन किसी भी परिस्थिति में नहीं करेंगे

ट्रक मालिक संघ की बैठक में कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 मई।
ट्रक मालिक संघ के आह्वान पर मंगलवार को दोपहर 3 बजे रायपुर रोड स्थित होटल गौरव प्राइड में आवश्यक बैठक आहूत की गई,  जिसमें सीसीटीए ,सीजी बल्कर एसोसिएशन, रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ, बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ के समस्त पदाधिकारीगण सहित समस्त मोटर मालिक बैठक में भाग लिए।

बैठक में मुख्य रूप से बढ़ती हुई महंगाई के अनुपात में भाड़ा वृद्धि एवं ओवरलोडिंग जैसी ज्वलंत समस्याओं पर विचार-विमर्श उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ओवरलोडिंग परिवहन किसी भी परिस्थिति में नहीं करेंगे और अंडर लोडिंग के आधार पर जो भाड़ा वर्तमान में दिया जा रहा है। काफी कम है उसे बढ़ाने के लिए श्री सीमेंट संयंत्र प्रबंधन को पत्र लिखकर तीन दिवस का समय अवधि दिया गया है।

यदि कंपनी प्रबंधन इन जायज मांगों से सहमत नही होता है तो ऐसी सूरत में सयुक्त परिवहन संघ द्वारा श्री सीमेंट के सभी प्रकार का परिवहन कार्य बंद करने का भी निर्णय लिया गया है।

उपरोक्त बैठक में सीसीटीए के अध्यक्ष अमित सूरी, अरुण तुलस्यान,सुधीर अग्रवाल, अशोक जैन,आर बी के पी एस सोनू सिद्धू, मिल्कियत सिंग, जेपी सिंघानिया, बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ से संजीव कुमार सिंह, सीजी बलकर एसोसियेशन गौरव प्रताप सिंह, पंकज सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में परिवहनकर्ता ने अपनी लिखित सहमति जताया है।


अन्य पोस्ट