बलौदा बाजार
.jpeg.jpg)
चौथिया के लिए निकले थे पचपेड़ी, पिकअप में 25 लोग थे सवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 मई। बलौदाबाजार-कसडोल मार्ग पर डोटोपार के पास ट्रक की टक्कर से पिकअप पलट गई। हादसे में 10 घायल हुए हैं, जिसमें से 3 गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है। बताया जा रहा है कि तिल्दा से चौथिया के लिए पिकअप से 25 लोग पचपेड़ी जा रहे थे।
मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने का क्रम बंद नहीं हो रहा है। बार-बार हादसों से कोई सबक भी नहीं ले रहा है। शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे बलौदाबाजार-कसडोल मार्ग पर डोटोपार के पास एक मालवाहक पिकअप क्रमांक सीजी 04 एनसी 2427 को ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे डी 8461 ने पीछे से ठोकर मार दिया। असंतुलित पिकअप सडक़ के बीचों-बीच पलट गई। इस घटना में पिकअप में सवार 25 लोग में से 10 घायल हुए हैं, जिसमें से 3 गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
मालवाहक पिकअप में सवार लोग तिल्दा से पचपेड़ी चौथिया कार्यक्रम में जा रहे थे। चार-पांच दिन पूर्व भी इसी स्थान पर ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिससे आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया था।
विदित हो कि मालवाहक वाहनों का उपयोग अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान चलाने के अलावा मालवाहकों में सवारी ढोने पर चालान की कार्रवाई भी नहीं किया जा रहा है, परंतु लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भी बलौदाबाजार कसडोल मार्ग पर मेरा डोटोपार मार्ग संगम में चार दिशाओं से भारी वाहनों का आवागमन लगातार होता रहता है।
यातायात का रहता है दबाव
रायपुर बलौदा बाजार होकर रायगढ़ कोरबा जांजगीर चांपा आदि स्थानों के लिए प्रतिदिन वाहनों के आवागमन से इस मार्ग पर यातायात का भारी दबाव रहता है। जिसके चलते आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं घटित होती हैं। डोटोपार लाहोद के बीच स्थित एक जंक्शन अत्यधिक खतरनाक हैं। नए वाहन चालकों अथवा व्यक्तियों को इस स्थान पर आ रही वाहनों की दिशा का अनुरूप नहीं हो पाता है। विशेषकर लाहोद बस्ती पंडरिया के तरफ से आने वाले वाहन चालक के लिए यहां ब्लाइंड स्पॉट की स्थिति निर्मित हो जाती है मार्ग संगम में संकेतक के अभाव में अक्सर हादसे होते रहते हैं।