बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लवन, 7 मई। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के पलारी विकासखंड अंतर्गत हरिनभ_ा में रूपेश्वर ,कांतिबाई साहू, जीतू साहू सहित परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा और श्रीरामकथा का आयोजन हो रहा है।
विमल साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार भी अपने कार्यकर्ताओं एवं दोस्तों के साथ पहुंचे, वहां श्री साहू अमृतमयी कथा का रसपान भी किये, साथ ही उपस्थित श्रोताओं एवं जन समुदाय कथा मंच से संबोधित कर कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन में सत्कर्म करने की प्रेरणा देता है साथ ही मानव कल्याण के लिए शिक्षा का बेहतर दवा भी श्रीमद्भागवत कथा से खुलती है।
श्री साहू ने आगे कहा कि कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहने का ज्ञान अनुभूति भी प्राप्त होता है। कर्म एवं तप का ज्ञान भी श्रीमद्भागवत कथा से प्राप्त होती है।
श्री साहू ने कहा कि बच्चे लोग पढ़े लिखे इंजीनियर बने डाक्टर बने आगे परिवार का भी नाम रोशन करें। श्री साहू ने यजमान श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन के लिए साहू परिवार को बधाई शुभकामनाएं दिये। कार्यक्रम में अमृत साहू, हरिंभठा सरपंच सुकदास बंजारे , मोहन बंजारे, नोहर महराज सरपंच, श्यामू यादव, गोरेलाल यादव पूर्व सरपंच ,रज्जाक खान , महेश ढीढ़ी, पूर्व सरपंच महेश बारले दतान,सुमन कनोजे, कामदेव वर्मा ,मुनेश ध्रुव, मुन्ना वर्मा,संतु यादव ,आसपास क्षेत्र के भारी संख्या में श्रद्धालु आए हुए थे।