बलौदा बाजार

चोरी के दो मामलों में 5 महिलाएं गिरफ्तार
07-May-2023 10:29 PM
चोरी के दो मामलों में 5 महिलाएं गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 मई। चोरी के दो मामलों में 5 महिलाओं को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है।

लंबे अर्से से बलौदाबाजार जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामों में घूमंतू महिलाओं द्वारा समूह में घूमकर अलसुबह लोगों के घरों व भवन निर्माण स्थलों बाडिय़ों आदि में चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। महिलाओं का इतना अधिक खौफ है कि आमजन यदि स्वयं के घर में चोरी पर महिलाओं का विरोध करता है तो समूह में पहुंची महिलाओं द्वारा उनसे अभद्रता पर उतारू हो जाती है।

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा नगर में चोरी की ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले दो महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर महिला जेल भेजा गया है। पुलिस महिलाओं से चोरी की बैटरी वह खिडक़ी की लोहे की ग्रिल बरामद किया गया है। एक बार फिर सिटी सर्विसलांस सिस्टम पुलिस के आरोपियों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध हुआ है।

पुलिस के अनुसार 26 मार्च को नगर के एक मोटर गैरेज के पास खड़े वाहन माजदा क्रमांक सीजी 04 एम आर 7603 का बैटरी एवं पाना व लायर प्लायर कीमत 6000 चोरी हो गया था। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने दर्ज कराया था विवेचना के दौरान घटनास्थल का फुटेज सीसीटीवी में देखने पर करीब सुबह 6.30 बजे तीन महिलाएं चोरी करते नजर आई।

संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं पाना प्लायर चोरी की गई बैटरी जब्त किया। आरोपी बबीता भारती ( 50 वर्ष), अमसोया भारती (35 वर्ष) नंदिनी भारती (26 वर्ष ) भैंसापसरा बलौदा बाजार में न्यायालय के आदेश पर महिला प्रकोष्ठ जेल रायपुर निरुद्ध किया गया है।

वहीं एक अन्य मामला 26 अप्रैल का है जिसमें एक घर में पुराने चार नग खिडक़ी को निकालकर उसमें लोहे की ग्रिल युक्त खिडक़ी प्रार्थी ने लगाया था शाम 7 बजे प्रार्थी घर का दरवाजा बंद कर चला गया था 27 अप्रैल की सुबह 5 बजे जाकर देखा तो चारों लोहे की खिडक़ी करीब ?6000 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर लिया गया था। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज हुआ संदेह के आधार पर दो महिलाओं को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया.

महिला रूपा भारती ( 21 वर्ष),  सुखवंतीन भारती ( 30) दोनों निवासी भैंसापसरा सब्जी मार्केट बलौदा बाजार थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार कर उनसे लोहे की खिडक़ी जब तक महिला प्रकोष्ठ जेल रायपुर विरो किया गया।


अन्य पोस्ट