बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 मई। ग्राम तुरमा में महिला समूह द्वारा आयोजित महिला सशक्तीकरण जन जाग्रति सम्मेलन का शुभारंभ कर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनी है, तब से लेकर आज तक पूरे प्रदेश में महिला सशक्तीकरण का नया दौर प्रारम्भ हो चुका है। आज पूरे देश में प्रदेश की महिलाओं ने इतिहास रच डाला है नीति आयोग द्वारा जारी 2020-21 में इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार लैंगिक समानता में हमारा प्रदेश प्रथम स्थान पर है।
रायगढ़ जिले को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक दिन में 3हजार229 बेटियों के हाथ पीले करने पर गोल्डन बुक आफ रिकार्ड् में प्रदेश का नाम दर्ज हुवा है, पिछले लगभग 4 साल में कुपोषण दर में 8.7प्रतिशत की कमी आई हैअब तक 2लाख 11हजार बच्चे कुपोषण के चक्र से बाहर तथा एक लाख महिलायें एनिमिया से मुक्त हुई है, महतारी जतन योजना के माध्यम से एक लाख 71 हजार गर्भवती बहनो को गर्म भोजन तथा रेडी टू ईट टेक होम राशन दिया जा रहा है।
मंडी अध्यक्ष ने आगे कहा कि कोशल्या मातृत्व योजना से दूसरी बेटी के जन्म पर भी 5 हजार रुपया की एक मुस्त आर्थिक सहायता का प्रावधान है। प्रदेश महिला कोष के लिये वर्ष 2022-23 के बजट में 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई है अभी तक महिला कोष से स्व सहायता समूहों को लगभग 9हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया जा चुका है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 50 हजार रुपये की सहायता राशि भी प्रारम्भ हो चुकी है, राज्य में अचल संपती का पंजीयन महिलाओं के नाम पर कराये जाने से स्टांप शुक्ल में 1 प्रतिशत छूट देने का प्रावधान किया गया है, महिलाओं को जिला खनिज न्यास निधि बोर्ड में ग्राम सभा सदस्यों के रूप में 50 फीसदी आरक्षण से ग्रामीण महिलाओं को नीतिया बनाने का बड़ा अधिकार मिला है।
महिलाओं की सहायता हेतु 370 पुलिस थानो में महिला हेल्प डेस्क का संचालन सहित छात्रावासों तथा आश्रमों में महिला होम गार्ड के लिये 2800 नये पदो का सूजन किया गया है,पीडि़त महिलाओं के लिये सखी सेंटर सहित आपातकालीन सहायता हेतु हेल्प लाइन नम्बर 181 उपलब्ध कराया गया है।
ऐसे क्रांतिकारी कदम हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं को ताकतवर और समृद्धशाली बनाने उठाये है, आप सभी महिलाओं को ऐसी सभी जनकल्याण कारी योजनाओं का पूरा लाभ लेना चाहिये।
कार्यक्रम को पूर्व राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा, पूर्व विधायक चैतराम साहू, कर्मकार मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुनील माहेश्वरी, ब्लॉक अध्यक्ष के के नायक, भुनेश्वर वर्मा, जनपद सदस्य ललिता यदु ने संबोधित किया, संचालन गणेश शंकर साहू ने किया इस अवसर पर महिलाएं उपस्थित रहीं।