बलौदा बाजार

आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
06-May-2023 3:29 PM
आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

बलौदाबाजार, 6 मई।  प्राकृतिक आपदा पीडि़त व्यक्ति के निकटतम वारिश को राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6 क्रमांक 4 के तहत चार लाख रुपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। जारी स्वीकृति आदेशानुसार तहसील भाटापारा के मुंशी वार्ड निवासी योगेंद्र पाण्डेय की सर्पदंश के कारण मृत्यु हो गई थी। मृतक के निकटम वैध वारिसान पुत्र रूपेन्द्र कुमार पाण्डेय को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 04 लाख रुपये आर्थिक साहयता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत किया गया है।

कलेक्टर ने स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिसान के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से सम्बंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को भुगतान सुनिश्चित कराने कहा है।


अन्य पोस्ट