बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 5 मई। नगर में शिवसैनिकों द्वारा लगातार साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने नगर पालिका परिषद को ज्ञापन के माध्यम से जगाया जा रहा है। इस दौरान आज शिवसेना जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु ने बताया कि नगरीय निकाय में स्वच्छता संबंधी शिकायतों के लिए केंद्र सरकार ने टोल फ्री नंबर निदान 1100 जारी किया है। लेकिन इस नंबर की जानकारी शहर के अधिकांश नागरिकों को नहीं है, हमारी जानकारी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर में सफाई, आसपास में मवेशी की मौत सहित स्वच्छता, गली प्रकाश व्यवस्था, लोक अपदूषण संबंधी शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता मोबाइल से 1100 नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। उक्त शिकायत पर पर 24 घंटे के भीतर ही कार्रवाई का प्रावधान है।
शासन ने शहर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से नंबर के साथ ही स्वच्छता एप भी लॉच किया है, जिसके प्रति नगर वासियों को जागरूक करने की आवश्यकता है, टोल फ्री नम्बर पर काल कर शिकायत, समस्या दर्ज कराते ही इसके निराकरण की मानिटरिंग राज्य कार्यालय से होती है। शिकायत कर्ता से फालोअप लिया जाता है। नगरीय निकाय इसमें समस्या निवारण के लिए बाध्य रहती है। शिकायत समाधान नहीं होने पर शिकायतकर्ता ओपिनियन दे सकता है। 1100 में समस्या के समय पर समाधान होने से निकाय की मार्किंग बेहतर होती है। वहीं समस्या समाधान में कोताही बरते जाने पर निकाय का ऋणात्मक मुल्यांकन भी होता है। साथ ही यदु ने बताया कि नगर में रोड किनारे व चौक चौराहों पर कूड़ा कचरा का ढेर देखने को मिलता है जिसमें मवेशी अपना खाना ढुंढते हुए पालिथिन आदि खाकर बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं साथ ही इस कूड़े कचरे की ढेर से नगर कि सुंदरता खो रही है इस संबंध में नगर के विभिन्न स्थानों पर कूड़ा दान रखा जाए खास कर हटरी बाजार स्थित सुलभ के पास, क्युकी ये वो स्थान जहां बाजार व आस पास के नालियों का पानी भूतपुर्व रेलवे अंडरब्रिज से गुजरता है, जो मुंशी स्माइल वार्ड से होकर नहर के पास आता है।
इस दौरान उक्त अंडरब्रिज कचरे से जाम है लाकडाउन के दौरान सफाई हुई थी तब से अब तक कोई जनप्रतिनिधि व अधिकारी सुध लेने नहीं गया है, साथ ही गन्दगी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएं। ज्ञापन देने वालों में नगर सचिव गुलशन सेन, संतोष शेन्डे, शशांक बंजारे ओम डोन्डे आदि मौजूद रहे।