बलौदा बाजार

मरीज के आँत में बड़े छेद का सफल ऑपरेशन
05-May-2023 3:28 PM
मरीज के आँत में बड़े छेद का सफल ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लवन/बलौदाबाजार, 5 मई। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के कसडोल में स्थित आद्या अस्पताल आज मरीजों के लिए किसी सौगात एवं वरदान से कम नहीं है यहां आने वाले हर मरीज स्वस्थ होकर सकुशल घर वापस लौटते वक्त चिकित्सकों के अलावा अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की तारीफ करने में पीछे नहीं रहता।

विगत सप्ताह भर पहले लवन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा से एक मरीज लक्ष्मण पिता फिरंगी कैवर्त को उनके परिवार पेट में असहनीय दर्द एवं पीड़ा के इलाज कराने आद्या अस्पताल लेकर पहुँचे, जहां उपस्थित सर्जन विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र दिव्याकर एवं उनके टीम ने बिना देरी किये मरीज का प्राथमिक टेस्ट एवं सोनोग्राफी किये तब पता चला कि मरीज के आंत खाने के थैली में बहुत बड़ा छेद हो गया है साथ ही मरीज के परिवार ने बताया कि मरीज को करीब 2-3 दिनों से शौच नहीं खुल रहा है साथ ही पेट दर्द की असहनीय पीड़ा बढ़ते ही जा रहा था, तब आद्या अस्पताल की उपलब्धि को सुनकर मरीज के परिवार ने मरीज को अस्पताल लाकर इलाज कराने में सहमति दिखाए, जिस पर डॉ सुरेंद्र दिव्याकर ने समस्या की गंभीरता को भांपते सर्जरी का सलाह परिवार के सदस्यों को बताया।

डॉ सुरेंद्र दिव्याकर ने मरीज के परिवार को बताया कि आंत में छेद के चलते पेट के अंदर गंदा पानी का रिसाव हो रहा था, पेट भर रहा था, साथ ही पेट फुलाव भी दिख रहा था। सर्जन के उचित सलाह पर परिवार के लोगों ने सर्जरी के लिए सहमत हुए उसी दिन आद्या अस्पताल के सर्जन श्री दिव्याकर के कुशल नेतृत्व में सर्जरी टीम गठित कर रात्रि में 3बजे सर्जरी किये जो करीब 3घण्टे चला। सर्जरी सफल रहा।

डॉ सुरेंद्र दिव्याकर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि अस्पताल में मरीज पेट की समस्या लेकर आए थे जांच एवं टेस्ट करने पर स्थिति सामने आया कि आंत में बड़ी छेद है, जिसका ऑपरेशन से ही इलाज संभव था परिवार की सहमति पर सफल ऑपरेशन कर मरीज को राहत मिला है। जो पूरी तरह से ठीक है। देर से इलाज कराने आते तो जान का जोखिम में था।

उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में विगत दो वर्षों में इस तरह के 10-12बड़े बड़े सफल ऑपरेशन सम्भव हुआ है। जो केवल बड़े महानगर रायपुर बिलासपुर भिलाई या अन्य शहरों में होता अब हमारे अस्पताल में हो रहा है जिसके चलते मरीज स्वेच्छा से अन्य जिलों से भी अपनी समस्या लेकर इलाज कराने पहुंच रहे हैं।

मरीज के पिता फिरंगी कैवर्त, मरीज के पत्नी माधुरी कैवर्त ने भावुक होकर आद्या अस्पताल के चिकित्सकों का धन्यवाद एवं आभार जताते हुए कहा कि रायपुर बिलासपुर बलौदाबाजार एवं अन्य जगह पर जो सुविधा नहीं मिलता वो सुविधा आद्या अस्पताल में आने के बाद मिली है। ॉ

सफल ऑपरेशन में सर्जन विशेषज्ञ सुरेंद्र दिव्याकर, डॉ राजेश एनेथेसिया एम डी, उद्धव साहू ओटी असिस्टेंट, प्रेमचंद साहू,स्टॉफ नर्स में  प्रिया साहू ,विमला कैवर्त,वार्ड बॉय में चंद्रा लहरे, अनुज शामिल था। उक्त सफल ऑपरेशन की उपलब्धि पर अस्पताल के संचालक डॉ आर एस जोशी एवं सहायक संचालक नीता दिव्याकर ने अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टॉफ को बधाई और शुभकामनाएं दिये।


अन्य पोस्ट