बलौदा बाजार

आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरिया गिरफ्तार
05-May-2023 2:41 PM
आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले  2 सटोरिया गिरफ्तार

भाटापारा, 5 मई। आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क जुआ एक्ट एवं 6,7 छत्तीसगढ़ द्यूत अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्रवाई।

आरोपियों से एक मोबाईल  तथा नगदी 11 हजार जब्त किया गया। एक अन्य फरार आरोपी का पता तलाश जारी है। थाना भाटापारा शहर में क्रिकेट सटोरियों पर लगातार कार्रवाई जारी है।

पुलिस के अनुसार, 2 मई को मुखबिर सूचना मिला की माता देवालय वार्ड भाटापारा में संजय नागवानी अपने घर के सामने में बैठकर आई.पी.एल.20-20 क्रिकेट पर अपने मोबाईल फोन से रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगा कर क्रिकेट सट्टा खेल रहा है एवं लोगों को खेला रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर आरोपी संजय नागवानी, शंकर लाल नागवानी को मोबाईल से आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलते पकड़ा। 

आरोपियों के कब्जे से क्रिकेट सट्टा का एक मोबाईल एवं नगदी जब्त किया गया। 


अन्य पोस्ट