बलौदा बाजार

कलेक्टर ने पदभार संभाला, कई चुनौतियां
03-May-2023 8:15 PM
कलेक्टर ने पदभार संभाला, कई चुनौतियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 मई। नए कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार को जिले के नए कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। उनसे जिलेवासियों को काफी उम्मीदें हैं। विशेषकर पूर्व कलेक्टर रजत बंसल द्वारा बनाई गई विकास की महकती योजनाओं में से कुछ कार्य प्रारंभ भी हो चुके हैं। इन सभी को अमलीजामा पहनाने की अपेक्षा आमजन कर रहा है।

सत्ता पक्ष के संगठन से जुड़े लोगों व नेताओं की भी यही मंशा है। क्योंकि अरसे के बाद कोई कलेक्टर आमजनों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को समाज उन्हें सुलझाने का प्रयास करने के अलावा जिला के महत्वपूर्ण विकास कार्यों को प्रारंभ करने पहल करते थे। सबकी अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य की जिम्मेदारी भी नव पदस्थ कलेक्टर पर होगी

सीमेंट संयंत्रों की मनमानी कर्मचारियों की जबरिया छंटनी, महानदी के सीना को छलनी कर रेत का लगातार अवैध उत्खनन में संलग्न माफिया पर कार्रवाई, राजस्व के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के विभिन्न विद्युतीकरण कार्य, रीपा, गौठान निर्माण कार्य में अनियमितता आदि पर कार्रवाई भी चुनौतियां रहेगी।

पूर्व कलेक्टर ने ही योजनाओं का तैयार किया था खाका

गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर द्वारा जिला के महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण कर आम जनता नेता जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर विकास के नए कार्यों को प्रारंभ करने खाका तैयार किया था।

जिसमें जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय सेंट्रल लाइब्रेरी इंदिरा कॉलोनी मुरूम तालाब पथवे चौपाटी मिनीमाता उद्यान सुंदरीकरण जिला स्तरीय स्टेडियम में सुविधाओं का विस्तार सर्व सुविधा युक्त पूर्णता की ओर अग्रसर ऑडिटोरियम आवंटन के लिए तैयार पृथक मटन मार्केट में सुविधाओं का विस्तार जिला का सर्वाधिक सुंदर कृष्णाकुंज कुकुरदी आदि के अलावा बालसमुंद तालाब पलारी महानदी तट पर स्थित प्राचीन नारायणपुर मंदिर सतनामी समाज के प्रमुख आस्था का केंद्र तेलासी बाड़ा कुकुरदी ढनढनी रिसदा नवीन मार्ग समेत अन्य ब्लॉक हेतु कार्य योजना तैयार किया गया था। आमजन की उम्मीदें अब नए कलेक्टर पर है।


अन्य पोस्ट