बलौदा बाजार
जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
03-May-2023 3:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अब सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 मई। शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से साप्ताहिक कलेक्टर जनचौपाल का आयोजन किया जाता है। इस तारतम्य में नये कलेक्टर चंदन कुमार ने दूर दराज से आए आवेदकों से आवेदन प्राप्त किए एवं उनके आवेदनों के निराकरण करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।
उन्होंने सभी आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने का निर्देश दिया है। कलेक्टर जनचौपाल अभी तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को होता था किंतु अब इसमें परिवर्तित कर सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 से लेकर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे