बलौदा बाजार

नए कलेक्टर अफसरों से हुए रूबरू, जनचौपाल अब सोमवार को
01-May-2023 8:45 PM
नए कलेक्टर अफसरों से हुए रूबरू, जनचौपाल अब सोमवार को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 मई। जिले के नये कलेक्टर चंदन कुमार ने आते ही समस्त विभागों के जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर मौजूदा फ्लैगशिप के बारे में जानकारी ली। वे वन-टू-वन अधिकारियों से रूबरू हुए।

कलेक्टर पहले संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुखों से मुखातिब हुए। साथ ही उन्होंने कल समय सीमा की बैठक में एजेंडा संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कलेक्टर ने अब जनचौपाल प्रति मंगलवार की जगह सोमवार को करने का निर्णय लिया है।

जनचौपाल सुबह 11 से 12.30 बजे तक आयोजित संयुक्त जिला कार्यालय के जनचौपाल कक्ष में होगा। इस तरह कल आयोजित होने वाली जनचौपाल स्थगित है। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव, सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे, अनुपम तिवारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मीडिया प्रतिनिधियों से की मुलाकात

आज कामकाज संभालते ही दोपहर 12 ही बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा कर जिले की जन समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर जिले में होने वाले समसमायिक घटनाक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट