बलौदा बाजार

कैम्प में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने 360 आवेदन
30-Apr-2023 6:50 PM
कैम्प में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने 360 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 अप्रैल। ग्राम सिंगारपुर मौली माता मंदिर परिसर में एक दिवसीय लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक नरेश कांगे थाना प्रभारी यातायात बलौदाबाजार के साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया हेतु परिवहन विभाग की टीम मौजूद रही।

उपस्थित टीम द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु निर्धारित दस्तावेज प्राप्त कर, शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार तत्काल मौके पर ही आनलाईन फार्म भरकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया संपादित की जा रही है।संपूर्ण प्रक्रिया बड़ी आसानी एवं प्रसन्नतापूर्वक संपन्न की जा रही है, जिससे आम लोगों ने भी बढ़-चढक़र कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आज कुल 360 वाहन चालकों का शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर, बिना किसी अड़चन या कठिनाई के ऑनलाइन आवेदन भरवाते हुये जल्द ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जाने की प्रक्रिया में सहयोग दिया गया*, जिससे इन लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस बहुत जल्द बनने मे आसानी होगी।

कैंप में प्राप्त आवेदनों में 21 आवेदनों का तत्काल निराकरण कर मौके पर ही 21 लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया गया। बाकी बचत कुल 339 आवेदन पत्रों का 15 दिवस के भीतर निराकरण कर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कर दी जावेगी।


अन्य पोस्ट