बलौदा बाजार

अनिमेष व यामिनी जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित
29-Apr-2023 8:16 PM
अनिमेष व यामिनी जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 29 अप्रैल। वित्तीय साक्षरता पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम टीम हुई विजयी, दतरेंगी और बिटकुली की टीम को दूसरा और तीसरा स्थान वित्तीय साक्षरता पर आधारित स्कूली छात्र छात्राओं के लिए विगत दिवसों में आयोजित की गई।

ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम भाटापारा के अनिमेष सिन्हा एवं यामिनी साहू की टीम ने प्रथम स्थान कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। दतरेंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की तान्या ध्रुव एवं प्रभात साहू ने प्रतियोगिता में द्वितीय, हाई स्कूल बिटकुली के सागर देवांगन एवं गौतम यदु की टीम तीसरी स्थान पर रही।

कार्यक्रम के संयोजक लीड बैंक अधिकारी प्रवीण अवस्थी  द्वारा बताया गया जिला स्तरीय प्रतियोगिता मई माह के प्रथम सप्ताह में जिला मुख्यालय बलौदा बाजार में आयोजित होगी, ब्लॉक से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग। मालूम हो क्षेत्रीय निर्देशक भारतीय रिजर्व बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा जिले के विभिन्न विकास खंडों में 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक स्कूलों से चयनित कक्षा आठवीं नवमी दसवीं के बच्चों का वित्तीय साक्षरता संबंधित ऑनलाइन क्विज का आयोजन कराया गया। इस मौके पर प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी भास्कर देवांगन ने तहाल वित्तीय साक्षरता का ज्ञान होना बच्चों के लिए बचपन से ही जरूरी है इससे खर्च बचत निवेश और आर्थिक गतिविधियों की जानकारी स्कूल के बच्चों को मिल सकेगी।

 विकासखंड के विभिन्न संकुलो से चयनित 14 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। क्विज में वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग और आर्थिक गतिविधियों से संबंधित 25 प्रश्न को आधे घंटे में आरबीआई की वेबसाइट से ऑनलाइन हल करने थे। आत्मा लाल अंग्रेजी माध्यम शाला भाटापारा के प्राचार्य केशव देवांगन, कार्यक्रम के प्रभारी संकुल समन्वयक मुकेश देवांगन, रोहित अग्रवाल स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी।


अन्य पोस्ट