बलौदा बाजार

कांग्रेस वक्ता चयन के लिए साक्षात्कार आयोजित
29-Apr-2023 8:15 PM
कांग्रेस वक्ता चयन के लिए साक्षात्कार आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 29 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कार्यालय में वक्ता चयन अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉकों से वक्ताओं का विभिन्न विषयों पर संबोधन के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया, जिसके तहत चयनित वक्ताओं का प्रशिक्षण रायपुर में किया जाएगा।

अभियान के तहत वक्ता चयन के प्रभारी नितिन भंसाली, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेषनीतिन त्रिवेदी, जीव-जंतू बोर्ड के अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरी भृगु ,पूर्व विधायक  जनकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, आमंत्रित वक्तागण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट