बलौदा बाजार

चेक बाउंस, फरार आरोपी गिरफ्तार
29-Apr-2023 3:39 PM
चेक बाउंस, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अप्रैल। चेक बाउंस मामले में फरार आरोपी को जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महान मिश्रा ने दोस्ती के चलते आरोपी दीपक बंजारे ऊर्फ जोजो को 8.75 लाख दो माह के लिए बतौर उधार दिया था।

आरोपित ने महान मिश्रा को इलाहाबाद बैंक शाखा सुहेला का चेक दिया। महान ने चेक को बैंक में जमा किया तो वह बाउंस हो गया, चेक बाउंस हो जाने की सूचना प्रार्थी ने अधिवक्ता के माध्यम से पंजीकृत नोटिस आरोपित दीपक बंजारे के पास भिजवा कर 15 दिन के भीतर उधार की रकम की मांग की। 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित के रुपए ना देने पर आरोपी दीपक बंजारे ऊर्फ जोजो के विरूद्ध परिवारवाद दाखिल किया।

न्यायालय ने आरोपी दीपक बंजारे को 27 फरवरी को 6 माह का कारावास सहित 9.50 लाख की राशि महान मिश्रा को देने का आदेश दिया। वही राशि ना देने पर 3 माह की अतिरिक्त सजा दी गई है। रकम भुगतान न करने पर आरोपित को सेशन कोर्ट बलोदा बाजार में अपील प्रस्तुत किया सेशन न्यायालय में राशि 9.50 लाख का 20 प्रतिशत राशि जमा करने पर अपील की। निराकरण तक जमानत पर रिहा किए जाने का आदेश किया आदेश के बाद भी आरोपित ने वह राशि भी जमा नहीं किया ना ही न्यायालय में उपस्थित हुआ।

इस पर न्यायालय मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट ने आरोपी दीपक कुमार बंजारे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया आरोपी ने न्यायालय में समर्पण किया जहां उसे गिरफ्तार कर उप जेल बलौदा बाजार भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट