बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल /लवन, 28 अप्रैल। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल के अस्पताल परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।
गौरतलब हो कि उक्त रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए रक्तदान करने वाले संगठनों से पूर्व में ही सम्पर्क कर लक्ष्य अनुरूप रक्तदाताओं की सूची तैयार कर ली गई थी। जिसके परिपालन में गुरुवार 27 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरूवात नगर पंचायत अध्यक्ष नीलु चंदन साहू ने रक्तदान ब्लड डोनेट करके प्रारंभ किया गया। शिविर में 58 लोगों ने रजिस्टे्रशन कराया एवं 40 ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये नगर पंचायत कसडोल के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता, आमजन ,नगरवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, स्पोर्ट्स शिक्षक आलोक मिश्रा, तेजस्वी साहू भावेश यादव आदि द्वारा अपने-अपने टीम के सदस्यों को आह्वान कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कराने में अहम भूमिका अदा की।
ज्ञात हो कि कसडोल के युवा रक्तदान कार्यक्रम में हमेशा महती भूमिका अदा करते हैं, पूर्व में राज्य स्तर पर अत्यधिक रक्तदान करने के लिए कसडोल को राज्यपाल से सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।
रक्तदान को सफल बनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम में बीएमओ कसडोल डॉ. अंजान सिंह चौहान, डॉ. राजेश अवस्थी सिविल सर्जन, मनोज मिश्रा, आशानंद साहू डॉ. अशोक वर्मा मनोज मिश्रा राजेन्द्र घिर्रे, अंशु सिंह, चेतन साहू आशा नंद साहू वीरेंद्र बंजारे ठाकुर राम धीवर (एम.एल.टी) एवं अधिकारी / कर्मचारी के साथ साथ भारतीय रेडक्रॉस जिला नोडल अधिकारी के.के. गुप्ता (सहायक संचालक) शिक्षा विभाग बलौदाबाजार का भी अहम भूमिका रही ।