बलौदा बाजार

सांवरा परिवार को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने कलेक्टर को ज्ञापन
28-Apr-2023 5:05 PM
सांवरा परिवार को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 अप्रैल। नगर पालिका क्षेत्र से भाटापारा मार्ग कुकुरदी बंजर में बलौदाबाजार से हटाकर स्थापित किए गए सांवरा डेरा के लगभग 70-80 परिवार के लोगों को ग्राम कुकुरदी भाटा में बसाया गया था, जहां निवासरत सांवरा डेरा के लोगों को वर्तमान में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  किसी भी ग्राम पंचायत में संलग्न नहीं होने व बलौदा बाजार के मतदान सूची से नाम विलोपित होने के पश्चात मतदान के अधिकार से वंचित हैं। साथ ही सांवरा डेरा के बच्चों को ग्रामीण के स्कूलों में भर्ती नहीं लेने के कारण शिक्षा भी नहीं मिल पा रही है। आवास भी अत्यंत जर्जर व कच्चा बना हुआ है।

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष चतावर जायसवाल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मत समस्याओं के निराकरण की मांग किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने बताया कि सांवरा डेरा के लोगों का बलौदाबाजार नगर के मतदाता सूची से नाम विलोपित किया गया है। इसके उपरांत इनका नाम कहीं भी नहीं जुड़ा है।

सांवरा डेरा के वयस्क महिला एवं पुरुषों का ग्रामीण क्षेत्र में मतदान सूची कुकुरदी अथवा भरसेला पंचायत में नाम जोड़ जाना आवश्यक है। मतदान सूची में नाम जोड़े जाने से सांवरा डेरा के मतदाताओं को अपने मतदान के मौलिक अधिकार से वंचित नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए सांवरा डेरा के लोगों का नाम अन्य ग्राम में जोड़ा जाए अथवा पृथक से उप पंचायत बनाया जाना आवश्यक है। जिससे सांवरा डेरा के लोगों को शासन द्वारा प्रदाय सुविधा एवं संसाधनों का लाभ मिल सके।

इसके अलावा सांवरा डेरा के बच्चों को ग्राम के स्कूलों में भर्ती नहीं लिया जाता, जिससे कारण वे पढ़ नहीं पा रहे हैं वह पूर्ण रुप से अति शिक्षित होते जा रहे हैं। जबकि शिक्षा का समान अधिकार सबके लिए एक बराबर है। ऐसे में यहां के बच्चों को निकट के ग्रामीण स्कूलों में भर्ती कराया जाना आवश्यक है।

 जायसवाल एवं वार्ड वासियों ने वार्ड क्रमांक 6 में कृष्णा विहार कॉलोनी के समीप अवैध रूप से मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति द्वारा गड्ढा खोदकर आवागमन को बाधित करने एवं नाली के ऊपर क्यारी का निर्माण करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाई की मांग भी किया गया ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद एवं सभापति शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला अमितेश नेताम सांसद प्रतिनिधि मणिकांत मिश्रा सहित सांवरा डेरा के लोग उपस्थित थे।

पेयजल समस्या से जूझ रहे डेरा के लोग

सांवरा डेरा के लोगों को गर्मी के साथ अन्य मौसम में पेयजल एवं निस्तारित की परेशानी से जूझना पड़ता है। इस समस्या के निराकरण हेतु अंबुजा सीमेंट संयंत्र के माइंस से पाइप लाइन विस्तार कर सांवरा डेरा में पानी टंकी का निर्माण संयंत्र से कराया जाए जिससे पेयजल की समस्याओं के साथ है। निस्तारित जल की समस्या का निराकरण हो सकेगा। इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने की मांग भी किया गया।


अन्य पोस्ट