बलौदा बाजार
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 अप्रैल। जिला मुख्यालय में लंबे अर्से से एलपीजी गैस के लाल सिलेंडर के जारी अवैध कारोबार तथा नियमों के विरुद्ध खुलेआम इनका व्यवसायिक उपयोग धड़ल्ले से जारी है, लेकिन इस अवैध कारोबार की जानकारी होने के बावजूद खाद विभाग का महकमा कार्रवाई करने के बजाए चुप्पी साधा कर उपरोक्त रूप से संरक्षण देने में लगा है।
विदित हो कि लाल रंग वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने से गैस की कीमत कम रहती है। वहीं बीपीएल श्रेणी के परिवार को उज्जवला योजना के तहत नाम मात्र की मामूली कीमत पर गैस कनेक्शन तथा गैस सिलेंडर रिफिलिंग में छूट प्रदान करती है। जबकि व्यवसायिक उपयोग वाले नीले रंग के 19 केजी के सिलेंडर खरीदने व उपयोग करने पर गैस की अधिक कीमत चुकानी पड़ती है, जिसके चलते व्यवसाई कम कीमत में गैस मिलने के कारण नियमों को ताक पर रखकर लाल रंग वाले घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करना पसंद करते हैं।
गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार से जुड़े लोग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर घनी आबादी के बीच अपनी दुकानों अथवा गोदामों में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर रखने से किसी दिन सिलेंडर लीक होने शॉर्ट सर्किट अथवा किसी अन्य कारणों से आगजनी होने पर होने वाले विस्फोट से गंभीर हादसा घटित होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
नगर के मुख्य मार्ग सहित नया बस स्टैंड एवं कई अन्य जगहों पर कुछ व्यवसायियों द्वारा अपनी दुकानों के सामने सडक़ पर घरेलू उपयोग वाले एलपीजी गैस के लाल सिलेंडर बेचने एवं रिफिलिंग करने का कारोबार लंबे अरसे से बिना किसी लाइसेंस के करने की जानकारी देते हुए सूत्रों द्वारा बताया गया है कि इस अवैध कारोबार में संलग्न कुछ लोगों द्वारा एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडरों में गैस रिफलिंग भी की जाती है।
ठेले व होटलों में खुलेआम लाल सिलेंडर का उपयोग
नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित अधिकांश होटलों तथा दोपहर से लेकर देर रात तक चौपाटी के रूप में सडक़ के दोनों किनारों पर लगने वाले खोपचे ठेले में खुलेआम घरेलू उपयोग वाले लाल एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग कर शासन को राजस्व चपत लगाने का खेल जारी है। जिला मुख्यालय होने तथा मुख्य मार्ग पर रोजाना खाद विभाग के अधिकारियों सहित प्रशासनिक अमले के अधिकारियों की आवाजाही लगे रहने के बावजूद घरेलू उपयोग वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दुरुपयोग की ओर ध्यान देकर कार्रवाई नहीं कर बरती जा रही लापरवाही आश्चर्य का विषय बना हुआ है।
शिकायत मिली थी करवा ही करता हूं
नगर में एलपीजी गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार और नियम विपरीत घरेलू उपयोग करने गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग होने की पूर्व में भी शिकायत मिली थी, लेकिन व्यवस्था के कारण कार्रवाई नहीं कर पाई मामले को देखता हूं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।