बलौदा बाजार

बंसल के स्थानांतरण को लेकर क्षेत्र के प्रति जागरूक लोगों में ने की निराशा व्यक्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 अप्रैल। एक बार फिर नगर व जिले में प्रशासनिक व्यवस्था की धवल छवि बनाने की ओर प्रयासरत एवं विकास कार्यों के प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले जिलाधीश रजत बंसल के 10 माह में ही स्थानांतरण से क्षेत्र के प्रति जागरूक लोगों में निराशा व्यक्त है।
डॉ. बसवराजू के बाद जिलाधीश श्री बंसल ने आमजनों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं के निराकरण के अलावा सकारात्मक सोच के साथ ही नगर व जिला के विभिन्न विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा था, वहीं जिले के समस्त सीमेंट संयंत्रों से बेरोजगारों को पृथक किए जाने को लेकर भी वापस कार्य पर रखने प्रयासरत रहे इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने भी प्रशासनिक कसावट का प्रयास किया था।
दोनों ही अधिकारियों का अल्प समय में ही स्थानांतरण निश्चित ही क्षेत्र के विकास के प्रति सोच रखने वाले आमजनों के लिए निराशाजनक है। इन पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति एवं उनका क्षेत्र के साथ असमंजस बनाना तक चुनावी प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। जिसका दुष्प्रभाव जनहित के विकास कार्यों पर पढऩा संभावित है।
जिला निर्माण के 10 वर्ष में ही बदल गए 8 कलेक्टर
ज्ञात हो कि बलौदाबाजार जिला में सर्वाधिक लंबे समय तक कलेक्ट्री करने का अवसर जिला के प्रथम जिलाधीश राजेश सुकुमार टोप्पो को प्राप्त हुआ है। यह करीब साढ़े 3 वर्ष यहां जिलाधीश के रूप में पदस्थ रहे, जिसके बाद डॉ. बसव राजू एस का कार्य रहा। जिन्होंने 2 वर्ष में जिला मुख्यालय में महत्वपूर्ण विकास कार्य करने में भरपूर सक्रियता दिखाया वहीं राजेश सिंह राणा 11 माह 18 दिन तक जनक प्रसाद पाठक 9 माह 24 दिन, कार्तिकेय गोयल 15 माह 20 दिन, सुनील कुमार जैन 19 माह 21 दिन, डोमन सिंह 5 माह 10 दिन पदस्थ रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजत बंसल के स्थान पर जिला बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार को नियुक्त किया गया है। वहीं जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा के स्थान पर नम्रता जैन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है।