बलौदा बाजार

नहर नालियों की सफाई शुरू, नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
25-Apr-2023 3:19 PM
नहर नालियों की सफाई शुरू,  नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 अप्रैल। भीषण गर्मी के मौसम में नगरवासियों को निस्तारी जल के संकट से दूर करने के उद्देश्य से नहर नाली के माध्यम से नगर के तालाबों में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए नगर के मध्य से गुजरने वाली प्रमुख नहर नालियों की सफाई का कार्य नगर पालिका द्वारा मजदूर लगाकर कार्य प्रारंभ किया गया है।

 नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने नगरपालिका के सफाई कार्य का अवलोकन करते हुए कहा कि मुख्य नहर से छोड़े गए पानी को सहायक नहर नाली के माध्यम से नगर पालिका द्वारा नगर के निस्तारित तालाबों में जलभराव किए जाने से वार्ड वासियों एवं नगर वासियों को राहत मिलेगी। साथ ही भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होने से लोगों के घरों में पेयजल हेतु प्रयुक्त बोर में पानी बढऩे से लोगों को पेयजल संकट से भी राहत मिलेगी।

 मुख्य नगरपालिका अधिकारी यमन देवांगन के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप स्वच्छता कार्य में लगे मजदूरों के माध्यम से नहर नाली की सफाई कार्य कराया जा रहा है। नहर नाली के माध्यम से तालाबों में पानी भरे जाने हेतु किए जा रहे कार्यों का स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप द्वारा सात रूप से निगरानी करते हुए नहर नाली का सफाई कार्य बेहतर ढंग से हो सके, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है व स्वच्छता कार्य में लगे कर्मचारियों के माध्यम से नाली में जमा मलमा एवं कचरा को सफाई करवाकर मनमा हटवाया जा रहा है।

नहर नाली की सफाई कार्य कराए जाने से परसाभदेर मार्ग के नहर से सिविल लाइन होते हुए गार्डन चौक संजय कॉलोनी लोहिया नगर पांडेपारा से रामसागर तालाब के पैठू में में पानी भरने उपरांत रामसागर तालाब में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय गार्डन चौक समीप चिन्नास्वामी तालाब में जलभराव होने से आसपास के वार्ड वासियों को पेयजल एवं निस्तारित जल की सुविधा मिलने से वार्डवासियों में हर्ष व्याप्त है

अतिक्रमण हटाने के लिए भी प्रशासन ध्यान दें

नगर के गार्डन चौक के पास से तथा पुराना बस स्टैंड के पास से गुजरती दोनों शहरों में बीते दो दशकों से पूरी तरह से अतिक्रमण हो चुका है। इसी वजह से नहर महाज दो तीन फीट चौड़ी नाली के रूप में ही नजर आती है। स्थानीय प्रशासन द्वारा नहर से अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए आज तक भी ध्यान भी नहीं दिया गया है जिसकी वजह से नहर के ऊपर से दुकानें तथा घर तक का निर्माण हो चुका है।


अन्य पोस्ट