बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 अप्रैल। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने साइबर फ्रॉड से ठगी रकम वापस दिलाया। पुलिस ने ठगी की सूचना मिलते ही साइबर अपराध में फंसे रकम को तत्काल होल्ड कराया गया पीडि़त ने साइबर फ्रॉड में गवाई रकम को वापस पाकर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आवेदक यशवंत वर्मा ने थाना सिटी कोतवाली में 8 अप्रैल को 31992 रुपए की साइबर ठगी की सूचना दी। जिस पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्यवाही प्रारंभ किया गया। पश्चात साइबर अपराध में फंसे आवेदक के उक्त रकम को ब्लाक कर होल्ड करने की प्रक्रिया संपादित की गई।
संपूर्ण प्रक्रिया पश्चात आवेदक का साइबर ठगी में फंसे हुए पैसे 31992 उसके खाते में वापस आ गए। साइबर फ्रॉड से फंसे अपने पैसे को वापस पाकर आवेदक अत्यधिक प्रसन्न हुआ और आवेदक पुल आवेदक द्वारा 21 अप्रैल को थाना सिटी कोतवाली का करें पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ज्ञात हो कि आज हर दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन माध्यमों को रकम ट्रांजैक्शन के लिए अपना रहा है। इसके साथ ही आज के वर्तमान परिदृश्य में साइबर ठगी की घटनाएं भी काफी बढ़ती जा चुकी है। इससे बचाव का सबसे सुरक्षित एवं अच्छा तरीका है कि हम इस दौरान खुद हमेशा सावधानी बरतें लोकलुभावन स्कीम से दूर रहें किसी भी अजनबी लिंक को टच ना करें अजनबी फोन कॉल या अजनबी व्यक्ति को अपने खाते से संबंधित जानकारी शेयर ना करें। सोशल मीडिया का सुरक्षित प्रयोग सहित अन्य उपायों को अपना कर साइबर ठगों के चंगुल से पूर्ण रूप से बचा जा सकता है। किसी भी प्रकार के साइबर ठगी की सूचना तत्काल पुलिस को दें।