बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 अप्रैल। इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस के तत्वाधान में न्यू विस्टा रिसदा सीमेंट संयंत्र में मेजबानी कर छठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का रायपुर में किया गया, जिसमें क्षेत्र के कुल 53 माइंस ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य रूप से आई बी एम की ओर से पंकज कुलश्रेष्ठ चीफ कंट्रोलर आफ माइंग नागपुर अभय अग्रवाल कंट्रोल आफ माइन्स नागपुर प्रेम प्रकाश रीजनल कंट्रोलर ऑफ माइंस के साथ ही राज्य के 53 माइंस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मेजबान न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा सीमेंट संयंत्र की ओर से यूनिट हेड राजू रामचंदन माइंस हेड अजय खरे के साथ ही सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर विभिन्न संयंत्रों तथा प्रतिष्ठानों द्वारा लगाए गए स्टालों का उद्घाटन किया तथा अवलोकन कर किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी ली। इसी दौरान इंडियन ब्यूरो आफ माइन्स के गौरवशाली विकास क्रम पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई।
अजय खरे ने कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी के साथ अतिथियों का अभिवादन किया सभी अतिथियों ने देश के विकास में इंडियन ब्यूरो आफ माइंस की भूमिका आवश्यकता तथा महत्व के बारे में सार्थक एवं सारगर्भित व्याख्यान दिये कार्यक्रम में उपस्थित 53 माइंस के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार वितरण किए गए। इसमें ए कैटेगरी में रिसदा कुकुरदी स्टोन माइंस के प्रमुख पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पर्यावरण विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले की व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर उसका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में शैलेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इंडियन ब्यूरो आफ माइन्स ने न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा सीमेंट संयंत्र की मेजबानी की सराहना की।