बलौदा बाजार

कुरकुरदी से मुुदीपार मार्ग जर्जर, गड्ढे ही गड्ढे
18-Apr-2023 3:22 PM
कुरकुरदी से मुुदीपार मार्ग जर्जर, गड्ढे ही गड्ढे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अप्रैल।
बलौदा बाजार के ग्राम कुरकुरदी से मुुदीपार वर्षों से जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो गया है। रास्ते के समीप पिछले काफी समय से एक गहरा बड़ा गड्ढा बना हुआ है, जिसके कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। इससे आवागमन करने वाले लोग परेशान हैं।

इस मार्ग में विद्युत व्यवस्था नहीं होने के कारण रात के अंधेरे में लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल बच्चे भी इसी मार्ग से होकर आते जाते हैं। इस मार्ग पर 6 से 7 क्रेशर प्लांट स्थित हैं। यहां प्रतिदिन ओवर लोड बड़े-बड़े हाईवा वह आवागमन होता है, जिससे उडऩे वाले धूल व कुएं के गुब्बारे से रवान मुदीपार के लोग परेशान हैं। यही नहीं बलौदाबाजार के कुछ दिक्कत भाजपा कांग्रेसी नेताओं का निवास भी उसके बाद भी लोग परेशान सामना करना पड़ रहा है, इसके बावजूद मार्ग की दुर्दशा सुधारने हेतु किसी द्वारा भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।

जिला प्रशासन अधिकारियों की इस रास्ते से मुदीपार जिला पंचायत अध्यक्ष निवास पहुंचते हैं। मुदीपार के इस मार्ग से होकर अंबुजा सीमेंट संयंत्र के अधिकारी भी मलदी सीमेंट संयंत्र के माइंस आना-जाना करते हैं। सीएसआर मदद से विकास का कार्य व सामाजिक सरोकार की बात करने वाले संयंत्र प्रबंधन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। संयंत्र के अधिकारी देखकर भी अनदेखी की जा रही है। सडक़ पर निर्मित बड़े गड्ढे लगातार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों का सीमेंट संयंत्र प्रबंधन से तत्काल मार्ग की मरम्मत अथवा निर्माण की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट