बलौदा बाजार
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला चोर
18-Apr-2023 3:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अप्रैल। नगर के मंडी रोड स्थित लक्ष्मी हार्डवेयर की दुकान में दिनदहाड़े एक अज्ञात महिला छूटने लकड़ी काटने की मशीन पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले को लेकर दुकानदार संचालक सागर साहू ने थाने में दर्ज अपनी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार 5.30 बजे वह अपनी दुकान मेंं ग्राहकी में व्यस्त था। उसी समय हाथ महिला चोर दुकान के बाहर रखी 6000 कीमत की लकड़ी काटने का मशीन को चोरी कर रफूचक्कर हो गई।
दुकान बंद करने के दौरान जब मशीन की ओर नजर पड़ी। तो मशीन गायब थी, इसके बाद दुकान मालिक ने सिटी कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से फोटो निकालकर पुलिस को दी। वहीं अब सीसीटीवी कैमरे के आधार पर महिला चोर की तलाश की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे