बलौदा बाजार

36.54 लाख विकास कार्यों का भूमिपूजन
18-Apr-2023 3:20 PM
36.54 लाख विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अप्रैल।
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्डों में विकास कार्य पूर्ण किए जाने के उद्देश्य से वार्ड 16 से 20 वार्डों में 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत सुकृति सडक़ एवं नाली निर्माण के कुल 7 कार्य लागत राशि 36.54 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन का कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 18 लोहिया नगर पानी पारा में आयोजित किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल द्वारा भूमि पूजन के दौरान पूजा अर्चना कर श्री फल तोडक़र विभिन्न निर्माण कार्यों को तत्काल प्रारंभ किए जाने निर्देशित किया गया। भूमि पूजन के दौरान सभापति नगर पालिका शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, जितेन महाले, पंकज भैया, कमल टंडन, सतीश पटेल, अमितेश नेताम, कमल भारद्वाज, राजू सलूजा द्वारा भूमि पूजन में उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।

निर्माण कार्यों के भूमि पूजन में वार्ड 16 में सीसी नाली निर्माण 2.19 लाख एवं आरसीसी नाली निर्माण 2.79 लाख रुपए वार्ड क्रमांक 17 में राम मनोहर लोहिया स्कूल तक सीसी रोड नाली निर्माण 15.42 लाख वार्ड 19 सीसी रोड नाली निर्माण कार्य 3.61 लाख 20 में 29 क्वार्टर से गार्डन चौक तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 4.83 लाख एवं सीसी रोड निर्माण कार्य 3.58 लाख आरसीसी नाली निर्माण कार्य 4.02 लाख की लागत से पूर्ण होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उप अभियंता राकेश कुमार सोनी, समय पास, जय वर्मा, राम नरेश, मतवाले ठेकेदार महेश गुप्ता, सुनील पांडे, अंशु ताम्रकार, खिलेश गोस्वामी, गुरुदत्त तिवारी सहित अन्य वार्ड वासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट