बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 अप्रैल। विविध आयोजनों के माध्यम से समाज में जागरुकता समरसता का प्रसार कर रही सरयू साहित्य परिषद द्वारा सर्व जन कल्याण के लिए स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रत्येक रविवार को मानस गान एवं व्याख्यान के आयोजन का भव्य शुभारंभ किया गया।
पूजन एवं चालीसा पठन
संध्या पांच बजे आयोजन का शुभारंभ पंडित दिनेश शर्मा के सानिध्य में परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शंकर एवं मुकेश शर्मा सहित समस्त जनों की उपस्थिति में पूजन अर्चन से संपन्न हुआ,उसके उपरांत सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न हुआ।
व्याख्यान एवं भजन
सस्वर संगीत मय हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत भजन व्याख्यान की कड़ी प्रारंभ हुई,ललित सिंह ठाकुर की सुमधुर गायकी एवं उनकी टीम के मनोरम संगीत से समूचा वातावरण राममय वातावारण में तब्दील हो गया, हनुमान की के वेश में कड़ार के सनत वैष्णव द्वारा भरपूर सराहना बटोरी गयी, व्याख्यान की कड़ी में गौरीशंकर शर्मा द्वारा रामचरित मानस का शुभारंभ करते हुए वंदना के महत्व को बताते हुए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
यज्ञाचार्य एवं मंडी अध्यक्ष ने की सराहना
आयोजन में विशेष रुप से उपस्थित यज्ञाचार्य कन्हैयाधर दीवान द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया गया, वहीं कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा सरयू साहित्य परिषद के रचनात्मक आयोजनों का उल्लेख एवं सराहना करते हुए उनके द्वारा हर समय हर संभव सहयोग देनें का आश्वासन दिया गया।
आयोजन में परिषद के सचिव दुर्गा प्रसाद तिवारी, केके वर्मा, गोपाल खरगाडीह, जगदीश साहू, केशव साहू, नारायण साहू, विजय वैष्णव आदि सहित महिला सदस्यों की बड़ी संख्या में अहम भागीदारी रही।